सीएम गहलोत के गढ़ में गरजे बेनीवाल, माली समाज के लोगों और घेवरराम आत्महत्या मामले में संज्ञान की मांग

hanuman beniwal vs Ashok gehlot
hanuman beniwal vs Ashok gehlot

शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर बोला हमला, प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा- सीएम अशोक गहलोत जोधपुर आ रहे हैं जन सुनवाई के लिए, लेकिन वो किस बात की कर रहे हैं जनसुनवाई, क्योंकि प्रदेश की कानून व्यवस्था है वेंटीलेटर पर, अपराध में नंबर वन हो गया है राजस्थान, आज गहलोत के समाज के लोग बैठे हैं धरने पर एमडीएम में, सीएम गहलोत उन्हें भी नही दिला सके न्याय, मुख्यमंत्री के गृह जिले में उनकी ही जाति के लोग न्याय के लिए एमडीएम हॉस्पिटल मोर्चरी के बाहर 8 दिनों से दे रहे हैं धरना, लेकिन प्रशासन नहीं ले रहा है उनकी कोई सुध, जबकि सीएम के आने को लेकर प्रशासन सर्किट हाउस में कर रहा है जनसुनवाई, लेकिन जोधपुर में माली समाज की बेटी के साथ किया गया है अत्याचार, न्याय पाने के लिए बेटी के परिजन पिछले 8 दिन से बैठे हैं धरने पर, मामले को लेकर मैंने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से बात कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है, साथ ही पीड़ित परिवार को भी मिलना चाहिए मुआवजा,’ इसके साथ ही घेवरराम जीनगर आत्महत्या प्रकरण को लेकर सांसद बेनीवाल ने कहा- घेवर राम के आत्महत्या करने के कारणों की पूरी जांच की की जाए, इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें किया जाए गिरफ्तार, दोनों मामलों में सरकार ने नहीं लिया संज्ञान तो आरएलपी उठाएगी आगे का

Leave a Reply