नागौर के मूंडवा में अंबुजा सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत पर भड़के हनुमान बेनिवाल: सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार और प्रकाश जावड़ेकर को किया ट्वीट, लिखा- नागौर के मुंडवा में निर्माणाधीन अम्बुजा सीमेंट प्लांट में मजदूर की मृत्यु के दुःखद समाचार प्राप्त हुए, मजदूरों के अनुसार कंपनी द्वारा दमनकारी नीति से रात-दिन करवाया जाता है काम, उक्त घटना की सच्चाई से मजदूरों व मृतक के परिजनों को नही करवाया जा रहा है अवगत, मजदूरों पर कोई दमनकारी नीति नही अपनाई जाए व घटना की जांच करके फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक मुकदमा किया जाए दर्ज, जरूरत पड़ी तो मैं खुद जाऊंगा मौके पर भी, केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और प्रकाश जावड़ेकर लें संज्ञान

नागौर के मूंडवा में अंबुजा सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत पर भड़के हनुमान बेनिवाल
नागौर के मूंडवा में अंबुजा सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत पर भड़के हनुमान बेनिवाल
Google search engine