समय रहते उठाए होते उचित कदम तो नहीं होते बाढ़ जैसे हालात- मैडम राजे के निशाने पर गहलोत सरकार: प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश के चलते बाढ़ के जैसी स्थिति हुई उत्पन्न, पूर्वी राजस्थान के कई जिलों, हाड़ौती और मारवाड़ के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी, जिससे कई जगहों पर जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त, ऐसे में भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथ और किया आग्रह, कहा- कुछ दिन पहले मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी की थी जारी, उस वक्त मैंने प्रदेश की सरकार को अलर्ट रहकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का किया था आग्रह, लेकिन सरकार की तरफ से समय रहते नहीं उठाए गए कोई कदम, अब जोधपुर, झालावाड़, कोटा व भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे बने हुए हैं हालात, वहीं जोधपुर से जनहानि की खबरें भी आई हैं सामने, मेरा राज्य सरकार से पुनः आग्रह है कि जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के करें उचित प्रयास तथा प्रभावित लोगों को पहुंचाएं सहायता