गहलोत को दे देना चाहिए इस्तीफा: भाजपा प्रतिनिधिमंडल की राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले गुलाब चंद कटारिया- कैबिनेट द्वारा राज्यपाल को सदन बुलाने का प्रस्ताव देने की है एक प्रक्रिया, राज्यपाल को दिए प्रस्ताव में कहीं लिखित में नहीं है क्यों बुलाना चाहते हैं सदन, मुख्यमंत्री जैसे स्तर का आदमी यह कहे की राजस्थान की जनता राजभवन का करेगी घेराव, सुरक्षा नहीं कर पाएंगे, इसीलिए मैंने कहा था कि राजभवन को सीआरपीएफ के हवाले चाहिए छोड़ना, कैबिनेट का निर्णय आप राज्यपाल को दे सकते हो, लेकिन इस निर्णय को लेकर ही आओगे यह कहां से सीखा, धरने का मुख्य मुद्दा बनाया कि विधानसभा का सत्र बुलाया जाए, यह सत्र कौन बुलाएगा राज्यपाल, राज्यपाल पर दबाव बनाया गया, यह है संविधान की घोर अवहेलना, सीएम गहलोत ने राज्यपाल के लिए जिस भाषा का किया इस्तेमाल, उसके लिए गहलोत को दे देना चाहिए इस्तीफा

Img 20200725 Wa0158
Img 20200725 Wa0158
Google search engine