PoliTalks.news/Bengal. पश्चिम बंगाल के महामहीम जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच कुछ महीनों की चुप्पी के बाद फिर से टकराव की स्थिति पनपने की आशंका नजर आ रही है. राज्यपाल धनखड़ शनिवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने अधिकार और उनके दायित्व एवं कर्तव्यों की याद दिलाई. गवर्नर जगदीप धनखड़ ने सीएम ममता ममता बनर्जी को याद दिलाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में राज्यपाल को जानकारी देना संवैधानिक रूप से अनिवार्य है. इस संबंध में राज्यपाल ने बाकायदा एक ट्वीट भी जारी किया है.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा, ‘राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और पुलिस की ओर से राजनीतिक पक्षपात किए जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस बारे में जानकारी देने का आग्रह किया गया था. मुख्यमंत्री का कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में राज्यपाल को जानकारी देना संवैधानिक रूप से अनिवार्य है. मैं एक बार फिर उनसे अपना कर्तव्य जल्द से जल्द निभाने का आग्रह करता हूं.’
यह भी पढ़ें: ‘बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं लेकिन ‘बेनिफिट’ ले सकते हैं’ – राहुल गांधी का फिर मोदी पर तंज
बता दें, महामहीम जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को बंगाल में कानून व्यवस्था कथित रूप से बिगड़ने पर चिंता प्रकट की थी. उन्होंने कहा था कि बंगाल पुलिस नियमों के अनुसार काम नहीं कर रही है, साथ ही मुख्यमंत्री ममता से वक्त निकालकर इस विषय पर उनके साथ चर्चा करने की अपील की थी. राज्यपाल ने कहा था कि यहां विपक्षी दलों के सांसदों और विधायकों को पुलिस द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं की भांति आचरण कर रही है.
बाद में एक वीडियो संदेश जारी करते हुए गवर्नर ने कहा कि राज्य के राज्यपाल के तौर पर मैं राज्य में कानून व्यवस्था में भारी गिरावट से बहुत चिंतिंत हूं. गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ के बंगाल राज्यपाल के रूप में पिछले साल जुलाई में अपना पदभार संभालने के बाद से ही कई मुद्दों पर प्रदेश की तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ उनका का टकराव लगातार जारी है. पिछले साल नवम्बर—दिसम्बर में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई थी. यहां तक की तृणमूल प्रमुख ने गवर्नर को बीजेपी का प्रवक्ता तक कह दिया था.