राजस्थान का सियासी अपडेट: राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के बाद बोले सतीश पूनियां- कांग्रेस विधायकों द्वारा राजभवन को जिस तरह धरने प्रदर्शन का बनाया गया अखाडा, क्या वो सत्र आहूत करवाने के प्रस्ताव पर जबरदस्ती करवाना चाहते थे साइन, जिस तरीके से कानून की उडाई गई धज्जियां, उस पर राज्यपाल ने खुद भी कहा कि मेरी सुरक्षा कौन करेगा, इसलिए हम आज राज्यपाल से मिले, प्रदेश की जनता को अराजकता में डालने के दोषी है खुद मुख्यमंत्री गहलोत, आज हमने राज्यपाल को दिया है ज्ञापन, कहा है प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति के नियंत्रण में विचार करना चाहिए

Img 20200725 Wa0157
Img 20200725 Wa0157
Google search engine