मोदी सरकार द्वारा लागू GST खामियों का भंडार, छोटे व्यापारियों को खर्च करने पड़ रहे हैं लाखों रूपये- गहलोत: हाल ही में चंडीगढ़ में हुई GST काउन्सिल की बैठक में लिए गए फैसलों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई केंद्र सरकार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा केंद्र पर निशाना, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- ‘मोदी सरकार द्वारा लागू GST खामियों का है भंडार, एक देश, एक टैक्स की बात कर लागू किए GST में पांच स्लैब बनाकर लगा दिए पांच अलग-अलग टैक्स, राज्यों को समय पर नहीं दिया जाता जीएसटी क्षतिपूर्ति का पैसा, दिव्यागों के लिए जरूरी उपकरणों पर GST लगाना दिखाता है मोदी सरकार की सोच को, आज छोटे व्यापारियों को इस जटिल GST प्रणाली के कारण लाखों रुपये करने पड़ रहे हैं अतिरिक्त खर्च, राज्य सरकारों को भी GST के वर्तमान स्वरूप से हो रहा है नुकसान, GST के कारण राज्य सरकारों के आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए केन्द्र सरकार को GST क्षतिपूर्ति की सीमा को 5 साल और बढ़ाना चाहिए जिससे राज्य सरकारों के घाटे को किया जा सके कम’