dotasara on bjp
dotasara on bjp

भाजपा के प्रदर्शन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस वार्ता, कहा- भाजपा के आज के कार्यक्रम में पंद्रह सौ लोगों की भी भीड़ नहीं जुट पाई, मंच पर मौजूद नेताओं में से एक भी व्यक्ति ने नहीं कि कोई दमदार बात, सरकार की योजनाओं के खिलाफ नहीं कर पाए कोई बात, सरकार की योजनाओं में नहीं निकाल पाए कोई कमी, सिर्फ भ्रष्टाचार के राग को आलाप कर अपने कार्यक्रम की कर ली इतिश्री, अब चुनाव में बचा हैं महज 4-5 महीने का समय, लेकिन भाजपा के नेता नहीं हो पाए है एकजुट, भाजपा का मुख्य चेहरा वसुंधरा राजे और पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां का इस कार्यक्रम से नदारद रहना, यह साबित करता है कि इनके बीच मतभेद नहीं मनभेद है, भाजपा नेताओं की आपसी कलह बताती है कि ये है कितने पानी में, कर्नाटक की हार से बौखला कर भाजपा नेता दे रहे है गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य, एक तरीके से धमकी भी दे रहे हैं कि हमारी सरकार आने पर हम यह कर देंगे, ये डेढ़ साल से एक ही राग अलाप कर रहे हैं कि ईडी आएगी, अब प्रदेश में आ गई है ईडी, कर रही है जांच, अब यह मुद्दा ही हो गया है खत्म, अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, अब इनको इस मुद्दे पर बोलने का नहीं है कोई अधिकार, बार-बार एक ही बात को कहना यह साबित करता है कि इनके पास सरकार की नीतियों के खिलाफ नहीं है कोई मुद्दा, महंगाई के खिलाफ 10 गारंटी दे रही है हमारी सरकार, इस पर कोई सवाल और किसी का आरोप क्यों नहीं है, चुनाव आ गया है भाजपा के पास नहीं है कोई मुद्दा, भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए नहीं है कोई चेहरा, पीएम मोदी के चेहरे पर यह लड़ रहे हैं चुनाव, अब पीएम मोदी का चेहरा भी पड़ गया है फीका

Leave a Reply