ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी ने भारत सरकार को लेकर किया बड़ा खुलासा, जैक डोर्सी के दावे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया, दरअसल ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने बताया कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन के समय ट्विटर पर भाजपा सरकार की आलोचना वाले कंटेंट को न दिखाने का बनाती थी दबाव, इसके साथ ही भारत में उनके दफ़्तरों पर छापे मारने की देती थी धमकी भी, इस पर अब CM गहलोत ने कहा- ट्विटर के पूर्व सीईओ ने यह बात कहने का कर लिया साहस, लेकिन ऐसी घटनाएं देश के अंदर कितनी हो रही होगी इसका अनुमान लगाना भी है मुश्किल, सीएम गहलोत ने आगे कहा- देश में संविधान की उड़ाई जा रही है धज्जियां, पत्रकार, लेखक और साहित्यकार जेलों में है बंद, भाजपा को आलोचना नहीं होती है बर्दाश्त, लेकिन लोकतंत्र के अंदर आलोचना का अपना है एक अलग ही महत्व, सीएम गहलोत ने कहा- आप मेरी सरकार में तथ्यों के साथ करो आलोचना, जिसका उपयोग मैं जनता की परेशानियों को करूंगा दूर करने में, हर किसी को जनता के बीच में अपनी बात रखने का है अधिकार, लेकिन भाजपा को उनकी आलोचना नहीं है कतई पसंद, जिस किसी ने भी उनके खिलाफ लेख या रिपोर्ट लिखी या छापी उसके खिलाफ रातों रात मुकदमा दर्ज कर हवालात के पीछे डाल दिया, यहां तक की ये लोग आलोचना करने वाले लोगों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कर जेलों में कर रखा है बंद, ऐसे समय में ट्विटर के पूर्व सीईओ ने अपनी बात कहने का किया है साहस, जो है काफी प्रशंसनीय, आप देख लेना भाजपा वाले ट्विटर के पूर्व सीईओ के आरोपों का करेंगे खंडन