यूक्रेन में फंसे राजस्थानी स्टूडेंट्स की वापसी पर जवाब देगी सरकार, छात्रों का ध्यान रख रहे हैं मंत्री: चार दिन के अवकाश के बाद राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज फिर से हुई शुरू, विधानसभा में आज शून्यकाल में यूक्रेन संकट पर होगी चर्चा, यूक्रेन में राजस्थानी स्टूडेंट्स की वापसी के मुद्दे पर सरकार देगी बयान, संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल सरकार की तरफ से देंगे जवाब, सरकार के जवाब में यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स की सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्तावों और राजस्थान सरकार के प्रयासों का होगा जिक्र, स्पीकर ने 25 फरवरी को यूक्रेन संकट पर जवाब देने के लिए 2 मार्च की तारीख की थी तय, राजस्थान सरकार ने की है यूक्रेन से आने वाले छात्रों को सरकारी खर्चे पर उनके घरों तक पहुंचाने की घोषणा, पिछले तीन से लगातार मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं राजस्थानी स्टूडेंट्स, जिन्हें सरकारी गाड़ियों से ही गेस्ट हाउस और फिर उनके घरों तक है पहुंचाया जा रहा, स्टूडेंट्स की अगवानी के लिए मंत्रियों की लगाई गई है ड्यूटी
RELATED ARTICLES