REET-2021 में भाग ले रहे युवाओं के लिए सरकार करे अतिरिक्त परिवहन साधनों की व्यवस्था- बेनीवाल: 26 सितंबर को होगी REET परीक्षा, RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार से की मांग, बेनीवाल का ट्वीट- REET भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने की मांग, सांसद बेनीवाल ने विगत दिनों एसआई और नीट परीक्षा में बसों की अव्यवस्थाओं के कारण अभ्यर्थियो को हुई असुविधा का दिया हवाला, खुद सीएम को परिवहन विभाग को देने चाहिए निर्देश, सरकार के स्तर से और अधिक अतिरिक्त बसें लगाने रखी मांग’, 26 सितंबर को राजस्थान में होगी REET की परीक्षा, इस परीक्षा में करीब 16 लाख से ज्यादा युवा लेंगे भाग

REET-2021 के लिए गहलोत सरकार करे अतिरिक्त परिवहन साधनों की व्यवस्था- बेनीवाल
REET-2021 के लिए गहलोत सरकार करे अतिरिक्त परिवहन साधनों की व्यवस्था- बेनीवाल

Leave a Reply