आईफोन के जरिए सरकार करा सकती है जासूसी, चिप लगाकर पर्सनल लाइफ में हस्तक्षेप का षड्यंत्र- देवनानी: प्रदेश में विधायकों को उपहार में दिए गए आईफोन लौटाने के नाम पर सियासत, भाजपा के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान- ‘आईफोन में इंटरनल चिप लगाकर विधायकों की कराई जा सकती है जासूसी, भाजपा विधायकों की ओर से फोन लौटाने का एक कारण यह भी, विधायकों का फोन लौटाना कांग्रेस के मुंह पर एक तमाचा, आप फोन में चिप लगाकर लोगों की पर्सनल लाइफ में हस्तक्षेप करने का कर रहे हो षड्यंत्र, आधुनिक युग में मौजूदा तकनीक के जरिए इस तरह के फोन से किसी की जासूसी की जाना है संभव, इसी के साथ भाजपा यह फोन लौटकर सरकार के बचा रही है लाखों रुपए, यदि सरकार को यह देना ही था तो पहले बजट के दौरान क्यों नहीं दिया? अब चौथे बजट में इसकी क्यों आई याद?
RELATED ARTICLES