कैसे लागू होगा? पैसा कहां से आएगा? चिंता के लिए धन्यवाद, खुलकर बताएं कमियां- CM गहलोत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दे रहे जवाब, विधानसभा में बजट पर बहस का दे रहे हैं जवाब, इस दौरान सीएम गहलोत ने बीजेपी को जमकर लिया आड़े हाथ, सीएम गहलोत ने कहा- इतने शानदार बजट को लेकर विपक्ष कह रहा है कि कैसे लागू होगा? पैसा कहां से आएगा? निश्चिंत रहें, हमारी चिंता के लिए धन्यवाद, हां खुलकर बताएं हमारी कमियां, सीएम गहलोत ने बताया- बजट के लिए पूरे प्रदेश से 45 हजार से ज्यादा सुझाव आए हमारे पास, अमृत के रूप में निकला है बजट, समुद्र मंथन की तरह हुआ है बजट पर मंथन, तब जाकर यह बजट आया है सामने, काली दुल्हन बता रहे हैं, कहने के लिए कुछ बचा हीं नहीं था, हालांकि खुशी है इन्होंने माफी मांगी, नौजवान साथी है, अध्यक्ष भी हैं एक पार्टी के, कटारिया जी ने केवल आंकड़ों की बात की, जनता को गुमराह करने की बात करते रहे कटारिया, बहस करने की बजाय गुमराह कर रहे हैं जनता को, केन्द्र सरकार ने GST का पैसा रोका, 5 ट्रिलियन इकॉनोमी का सपने पूरा होने वाला नहीं, राजेन्द्र राठौड़ पर जमकर कसे तंज, आपने तो भैंरो सिंह जी से ट्रेनिंग ली है, कैसे कह दिया सरकार ओवर ड्रॉ में गई, शब्दों का चयन ठीक से करें, एक बार भी सरकार ओवरड्रॉ नहीं हुआ

img 20220303 174004
img 20220303 174004
Google search engine