मस्जिद में ही मिला है इनको भगवान, चल रही है धयान भटकाने की राजनीति- महबूबा के निशाने पर केंद्र: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर सियासत जारी,सोमवार को ख़त्म हुए सुर्वे के बाद हिन्दू पक्ष ने मस्जिद में शिवलिंग मिलने का किया दावा, तो वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ महबूबा मुफ्ती ने केन्द्र सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- ‘हो सकता है कि इनको भगवान मस्जिद में ही मिलता है, ये सब ज्ञानव्यापी मस्जिद के पीछे पड़े हैं, क्या इसके बाद यह सब बंद हो जाएगा?, देश में माहौल बदलने की है जरूरत, हिन्दू-मुस्लिम मिलकर एक साथ रहे,’ वहीं हाल ही में हुई कश्मीरी पंडित की हत्या का जिक्र करते हुए बोली महबूबा- कश्मीरी पंडित हैं हमारे जिस्म का हिस्सा, हम जानते है कश्मीरी पंडित हमारे लिए करते हैं काम, भाजपा जो नफरत फैलाती है उसकी भेट चढ़ गया है एक कश्मीरी पंडित’

महबूबा के निशाने पर केंद्र
महबूबा के निशाने पर केंद्र
Google search engine