किसी भी एजेंसी से करवा लो जांच आ जाएगी सच्चाई सामने- REET मामले में ED की एंट्री पर बोले गहलोत: राजस्थान के REET पेपर लीक मामले को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, अब इस मामले में हो गई है ED की एंट्री, ED की एंट्री का बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत तो बोले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- ‘भारतीय जनता पार्टी अब आ चुकी है चुनावी मोड में, उसी के अनुरूप लिए जा रहे हैं फैसले, लेकिन मेरा मानना है कि कोई भी एजेंसी कर ले इस मामले की जांच आ जाएगी सच्चाई सामने, REET पेपर लीक मामले की एसओजी कर रही है जांच, विपक्ष ने भी की है एसओजी के काम की तारीफ, रीट पेपर लीक मामले एसओजी कर रही है सही दिशा में जांच,’ इससे पहले बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस फैसले का किया था स्वागत, साथ ही कहा था- ‘यह पूरा मामला है 400 करोड़ से ज्यादा का, ईडी की जांच में कई बड़ी मछलियों के चेहरे होंगे बेनकाब’
RELATED ARTICLES