तीन दिन में दूसरी बार सोनिया से मिले पीके, राहुल नहीं हुए बैठक में शामिल, प्रियंका रहीं मौजूद, अटकलें तेज: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर फिर हुई बैठक, पिछले तीन दिनों के अंदर आज यह दूसरा मौका जब पीके पहुंचे 10 जनपथ और कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ की बैठक, बैठक में राहुल गांधी की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय, जबकि प्रियंका गांधी रहीं मौजूद, इतनी अहम बैठक को छोड़ राहुल चले गए विदेश दौरे पर, सूत्रों की मानें तो 2024 में कांग्रेस की जीत के लिए पीके ने पार्टी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर दी विस्तृत रिपोर्ट, पीके ने सलाह दी है कि वो सिर्फ 370 सीटों पर कांग्रेस खड़े करे अपने उम्मीदवार, जबकि बाकी सीटें छोड़ दें गठबंधन के साथियों के लिए, वहीं बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में खुद लड़े चुनाव, जबकि तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड और पश्चिम बंगाल में करे गठबंधन

img 20220418 224657
img 20220418 224657
Google search engine