आम बजट: दो बड़े चुनावी ऐलान- MSP सीधे किसानों के खाते में, गंगा किनारे 5 KM दायरे में होगी ऑर्गेनिक खेती: उम्मीदों की लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा बजट कर रही हैं पेश, MSP सीधे किसानों के खाते में जाएगी, गंगा किनारे 5 किमी दायरे में होगी ऑर्गेनिक खेती, PM गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत बनेंगे एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे नेटवर्क 25 हजार किमी तक जाएगा बढ़ाया, इस मिशन के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का किया गया है प्रावधान, गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 80 लाख घर, 2022-23 में जारी किए जाएंगे ई-पासपोर्ट, जिनमें लगी होगी चिप, MSME को मजबूत करने के लिए नई योजनाएं होंगी शुरू, 5 साल में दिए जाएंगे 6000 करोड़ रुपए, उदयम, ई-श्रम, NCS और असीम पोर्टल जुड़ेंगे आपस में, पीएम ई-विद्या प्रोग्राम का बढ़ा दायरा, पीएम ई-विद्या के तहत ऐसे बच्चों के लिए एक क्लास-एक टीवी चैनल प्रोग्राम के तहत अब चैनल 12 से बढ़ाकर कर दिए जाएंगे 200, ये चैनल होंगे क्षेत्रीय भाषाओं में, व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तकनीक की ली जाएगी मदद, एक डिजिटल यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना

आम बजट: दो बड़े चुनावी ऐलान
आम बजट: दो बड़े चुनावी ऐलान
Google search engine