जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त, तीनों सेनाओं की सम्भालेंगे बागडोर

रक्षा मंत्रालय ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का औपचारिक ऐलान सोमवार देर शाम कर दिया. जैसा कि पहले से तय माना जा रहा था, वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ही होंगे पहले चीफ ऑफ डिफेंस. 31 दिसंबर को सेना प्रमुख के तौर पर जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल पूरा हो रहा है. वह मंगलवार से कार्यभार संभालेंगे. बतौर सीडीएस के तौर पर जनरल बिपिन रावत देश के सर्वोच्च रक्षा अधिकारी होंगे और तीनों सेनाओं की बागडोर संभालेगे. तीनों सेनाओं के सेना प्रमुख उनके आधीन काम करेंगे. CDS सीधे तौर पर रक्षा मंत्री को रिपोर्ट करेंगे.

सीडीएस पोस्ट की मांग करगिल वार के समय से ही होती रही है. तभी देश के पहले सीडीएस के लिए सिफारिश की गई थी. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा था कि इससे तीनों सेनाओं के बीच बेहतर सामंजस्य होगा और युद्ध की स्थिति में बेहतर रणनीति तैयार की जा सकेगी.

Google search engine