गहलोत सरकार के तीन साल के कार्यक्रम के दौरान देश भर में टॉप ट्रेंड पर रहा- ‘राजस्थान मांगे पायलट’: गहलोत सरकार ने पूरे किए अपने तीन साल, सरकार की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री आवास पर रखा गया है राज्यस्तरीय कार्यक्रम, ठीक इसी दौरान प्रदेशभर से उठी सचिन पायलट की मांग, इस दौरान ट्वीटर पर नम्बर वन के साथ टॉप ट्रेंड पर रहा- ‘राजस्थान मांगे पायलट’, 2018 में राजस्थान में बनी कांग्रेस की सरकार में सबसे बड़ा योगदान रहा था पायलट का, 2013 के चुनाव में 21 सीटों पर सिमट कर रह गई थी कांग्रेस, ऐसे में मोदी की जबरदस्त लहर के बीच 2014 में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे सचिन पायलट, 5 सालों तक बीजेपी सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर जमकर संघर्ष किया था पायलट ने, ऐसे में जब सीएमआर में मनाया जा रहा था सरकार की तीसरी वर्षगांठ का राज्यस्तरीय कार्यक्रम, ठीक उसी समय प्रदेश की जनता ने सोशल मीडिया पर कराई सचिन पायलट की उपस्थिति दर्ज, देश-प्रदेश में हर ओर से ‘राजस्थान मांगे पायलट’ को किया ट्वीट और रिट्वीट, सरकार के पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्वीटर में देशभर में टॉप ट्रेंड पर रहा- ‘राजस्थान मांगे पायलट’