Politalks.News/UttarPradesh. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए आगामी उत्तरप्रदेश चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) हर हाल में महत्वपूर्ण है. प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कमर कस रखी है. तो वहीं आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से 2024 लोकसभा चुनाव की भी नींव रखी जायेगी. भारतीय जनता पार्टी अच्छी तरह जानती है कि अगर केंद्र की सत्ता में वापसी करनी है तो यूपी का चुनाव हर हाल में जीतना होगा. इसी कड़ी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narnedra Modi) ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का शिलान्यास किया. इस दौरान जनसमूह को देख पीएम मोदी गदगद नजर आए. साथ ही पीएम मोदी ने मंच विपक्षी दलों को जमकर आड़े हाथ लिया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘योगी सरकार से पहले सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे लेकिन अब उन पर बुलडोजर चलता है’.
शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सहित अन्य गणमान्य नेतागण मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश की जनता को स्थानीय भाषा में संबोधित करते हुए कांकोरी के क्रांतिकारियों को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘यह आप लोगों का आशीर्वाद है कि मुझे इस मिट्टी को माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला. मैं इस धरती के सभी महापुरुषों के चरणों में प्रणाम करता हूं.’
यह भी पढ़े: करीबियों पर हुई IT कार्रवाई तो भड़के अखिलेश- यूपी की जनता हमारे साथ, क्या डालोगे 22 करोड़ छापे
इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘पहले जनता के पैसे के क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है उसे आप लोगों ने भली भांति देखा है. आज यूपी के पैसे को उसके विकास में लगाया जा रहा है. पहले ऐसी बड़ी परियोजनाएं कागज पर इसलिए शुरू होती थी ताकि वो लोग अपनी तिजोरी भर सकें. आज ऐसे परियोजनाओं पर इसलिए काम हो रहा है ताकि आपका पैसा बचे.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘ये एक्सप्रेस वे अनंत संभावनाओं का एक्सप्रेस वे है. जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तभी तो देश बढ़ता है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, ‘हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है और देश के विकास से भी. देश की विरासत से दिक्कत क्योंकि इन्हें अपने वोट बैंक की चिंता ज्यादा सताती है. देश के विकास से दिक्कत क्योंकि गरीब की, सामान्य मानवी की इन पर निर्भरता दिनों-दिन कम हो रही है. इन लोगों का काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम बनने से दिक्कत है, इन्हें अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने से दिक्कत है. यही लोग हैं जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं. यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर देते हैं.’
यह भी पढ़े: मेरा नहीं है किसी से कोई विवाद, 30 सालों में जो नहीं हुआ वो होगा 2023 में- सचिन पायलट का बड़ा दावा
प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘योगी जी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले, पश्चिम यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी, इससे आप भलीभांति परिचित हैं. पहले यहाँ क्या कहते थे? दिया बरे तो घर लौट आओ! क्योंकि सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे. लेकिन अब इनके घर पर बुलडोजर चलता है.’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘आज जब उस माफिया पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है. इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है- ‘UP+Yogi’ बहुत है उपयोगी. बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे, उनका स्कूल कॉलेज जाना तक मुश्किल कर दिया था. कब कहां दंगा और आगजनी हो जाये कोई नहीं कह सकता था. लेकिन बीते साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है.’