अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गहलोत सरकार की सौगात, महिलाओं को रोडवेज में फ्री यात्रा-दिखाएंगे फिल्म: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गहलोत सरकार की ओर से सौगात, राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं और लड़कियां कर सकेंगी फ्री यात्रा, सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाली सभी महिलाओं और बालिकाओं को फ्री यात्रा सुविधा देने का लिया है फैसला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को दी अपनी मंजूरी, सरकार के फैसले के मुताबिक 8 मार्च को एयर कंडीशंड और वॉल्वो के अलावा रोडवेज की सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में राजस्थान बॉर्डर तक महिलाएं फ्री यात्रा फैसिलिटी का उठा सकेंगी फायदा, सरकार ने अपने उड़ान प्रोजेक्ट के मद्देनजर प्रदेश की महिलाओं को फ्री में दिखाएगी फिल्म पैडमैन, महिला दिवस के उपलक्ष्य में दो दिन पहले संडे 6 मार्च को प्रदेशभर में महिलाओं को दिखाई जाएगी फिल्म, सभी जिलों में 1-1 सिनेमा हॉल में फिल्म का किया जाएगा प्रदर्शन
RELATED ARTICLES