बढ़ते कोरोना को लेकर गहलोत सरकार चिंतित, आज 12:30 बजे फिर बुलाई अहम बैठक, सख्त पाबंदियां संभव: राजस्थान में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सीएम अशोक गहलोत चिंतित, कोरोना के एक ही दिन में ढाई सौ से अधिक मामले सामने आने के बाद गहलोत सरकार की बढ़ी चिंता, मुख्यमंत्री गहलोत ने आज दोपहर 12:30 बजे बुलाई कोरोना की समीक्षा बैठक, सूत्रों की माने तो सरकार अब और पाबंदियां बढ़ाने का ले सकती है निर्णय, यह समीक्षा बैठक अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म्स पर होगी लाइव, बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया, स्वायत शासन सचिव भवानी सिंह देथा, ग्रेटर की मेयर शील धाबाई और हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर, नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त यज्ञमित्र सिंह, जिला कलक्टर अतर सिंह नेहरा, नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भण्डारी, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर लेंगे भाग