IT रेड पर सियासत तेज, BJP का वार- फैली ‘समाजवादी इत्र की दुर्गंध’, सपा बोली- हार की बौखलाहट: उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले अखिलेश यादव के करीबियों के यहां IT रेड का मामला, IT को लेकर सियासत हुई तेज, भाजपा ने किया सपा पर वार- ‘यूपी में फैली समाजवादी इत्र की दुर्गंध’, समाजवादी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा- ‘हार से डरी भाजपा कर रही है केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग’, कन्नौज के व्यापारी पुष्पराज जैन पम्पी के यहां आज पड़ी है IT रेड, पम्पी समाजवादी पार्टी से हैं MLC, पम्मी ने 2022 के लिए 22 फूलों से बना समाजवादी इत्र किया था लॉन्च, पुष्पराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और पार्टी के बड़े फाइनेंसर में से हैं एक, पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद से ही पम्पी थे चर्चा में, अखिलेश आज आ रहे हैं कन्नौज