गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक कल, कांग्रेस की रैली की तैयारियों के साथ कोरोना-ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव पर होगी चर्चा: राजधानी जयपुर में होने वाली कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ की तैयारियों में जुटी गहलोत सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल यानी मंगलवार को 11:30 बजे बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, सीएम आवास पर होने वाली बैठक में 12 दिसम्बर को होने वाली रैली की तैयारियों के साथ कोरोना-ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को लेकर भी होगी चर्चा, बैठक में मंत्रियों को दी जाएगी रैली में अधिक से अधिक लोगों को लाने की जिम्मेदारी, तो वहीं कोरोना के नए वेरिएंट और स्कूली बच्चों में बढ़ रहे संक्रमण को लेकर लिए जाएंगे सुझाव, प्रदेश की शैक्षिक संस्थानों को लेकर मंत्रियों से लिए जाएंगे सुझाव, पिछले 2 दिनों से गहलोत सरकार के लगभग सभी मंत्री हैं अपने प्रभार वाले जिलों के दौरों पर, कल मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्री सीएम गहलोत को देंगे अपडेट