केशव प्रसाद मौर्य की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गरमाई सियासत, आशीर्वाद प्राप्त करने की फ़ोटो की शेयर: उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज संसद भवन कार्यालय में की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात, हाल ही में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि को लेकर दिए बयान के बाद यूपी की सियासत को गरमा दिया था मौर्य ने, वहीं मथुरा मंदिर को लेकर शुरू हुई सरगर्मी के बीच केशव प्रसाद मौर्य आज अचानक पहुंचे दिल्ली, यहां पीएम मोदी से हुई मौर्य की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में लगाए जा रहे हैं कयास, इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- ‘मेरे आदर्श, प्रेरणास्रोत ग़रीब कल्याण के लिए समर्पित सम्मानित प्रधानमंत्री मा0 श्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन किया प्राप्त,’ यूपी में बीजेपी का सबसे बड़ा ओबीसी चेहरा माने जाने वाले केशव प्रसाद मौर्य की प्रधानमंत्री के व्यस्ततम समय में संसद भवन कार्यालय में हुई मुलाकात ने बढ़ा दी यूपी की सियासी सरगर्मी, हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल एक बार फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, ऐसे में पीएम मोदी के यूपी दौरे के एक दिन पहले मौर्य का अचानक दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से मिलना कई सियासी अटकलों को दे गया जन्म