गोवा में कांग्रेस को दूसरी बार झटका देंगे पूर्व सीएम रवि नाइक, चुनाव से पहले आज होंगे बीजेपी में शामिल: अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से सियासी उठापटक हुई तेज, गोवा में बीजेपी एक बार देने जा रही कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक मंगलवार यानी आज होंगे बीजेपी में शामिल, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) से राजनीतिक करियर की शुरआत करने वाले नाइक बाद में हो गए थे कांग्रेस में शामिल, रवि नाइक 25 जनवरी 1991 से 18 मई 1993 और 2 अप्रैल 1994 से 8 अप्रैल 1994 तक रहे थे गोवा के मुख्यमंत्री, यह दूसरी बार है जब नाइक कांग्रेस को धोखा देकर बीजेपी में होंगे शामिल, इससे पहले अक्टूबर 2000 में भी नाइक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल, जब मनोहर पर्रिकर ने कई दलों के विधायकों के समर्थन से गोवा में बनाई थी सरकार, उस समय पर्रिकर सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे रवि नाइक, हालांकि 2002 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से इस्तीफा देकर वापस कांग्रेस में शामिल हो गए थे नाइक

img 20211207 085935
img 20211207 085935
Google search engine