मंत्री बनने के बाद रमेश मीणा के बदले सुर, कहा- न पायलट गुट से हूं, न गहलोत गुट से, मैं हूं सिर्फ कांग्रेस का

कांग्रेस में कोई गुट नहीं, हम जो भी काम करेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में करेंगे, अमित शाह जिस वेंटिलेटर की बात कर रहे हैं, वह भारत सरकार ने किस रेट में लिया था? गुमराह करने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं करते शाह- मंत्री रमेश मीणा

मंत्री बनने के बाद रमेश मीणा के बदले सुर
मंत्री बनने के बाद रमेश मीणा के बदले सुर

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में हाल ही में हुए मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद गहलोत सरकार (Gehlot Government) के मंत्रियो को जिलों का प्रभार सौंपा गया है. जिसके चलते वर्तमान में गहलोत सरकार के लगभग सभी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे पर हैं और आगामी 12 दिसम्बर को होने वाली कांग्रेस की देशव्यापी ‘महंगाई हटाओ रैली‘ (Congress Raily in Jaipur) के लिए भीड़ जुटाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा (Ramesh Meena) इन दिनों अपने प्रभार वाले भरतपुर (Bharatpur) जिले के दौरे पर हैं. सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान रमेश मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘मैं न सचिन पायलट गुट से हूं न मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट से, मैं सिर्फ कांग्रेस का हूं.’ इसके साथ ही रमेश मीणा ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

आपको बता दें, पिछले साल सियासी कलह के दौरान रमेश मीणा पायलट गुट के साथ मानेसर जाने वाले विधायकों में शामिल थे और खुलकर सचिन पायलट (Sachin Pilot) के पक्ष में बयानबाजी करते नजर आए थे. यहां तक कि इसी कारण से मीणा को अपने मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था. लेकिन अब दुबारा मंत्री बनाए जाने के बाद रमेश मीणा ने कांग्रेस में किसी भी प्रकार की गुटबाजी से इनकार करते हुए खुद को पायलट-गहलोत खेमे से अलग बताया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि रमेश मीणा अब पायलट को छोड़ पूरी तरह सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ खड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़े: ये क्या हो गया अमित शाह को? राजस्थान आकर कर रहे हैं अनर्गल बातें- CM गहलोत का जोरदार पलटवार

दो दिन के भरतपुर दौरे के दौरान पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा से जब मीडिया द्वारा पूछा गया कि भरतपुर जिले के कई विधायक उनके साथ नहीं दिखे. इस पर रमेश मीणा ने सधा हुआ जवाब देते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस में कोई गुट नहीं और मैं न सचिन पायलट गुट से हूं न मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट से हूं. मैं सिर्फ कांग्रेस का हूं और हम जो भी काम करेंगे वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में करेंगे. हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही सरकार बनाई . इसलिए कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और न ही संगठन में कोई मतभेद है.’

जयपुर में केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को लेकर मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि, ‘आज महंगाई इस कदर है कि हर चीज दुगुनी कीमत पार कर गई है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण आम आदमी जीवन यापन नहीं कर पा रहा है. कोरोना में कई लोगों की नौकरियां चली गईं. जो प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं, उनकी तनख्वाह कम कर दी गई है. आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है. ऐसे में महंगाई के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस एक बड़ी रैली का आयोजन कर रही है, जिसमें भरतपुर जिले से ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेंगे.’

यह भी पढ़े: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कांग्रेस का ‘रैला’, राठौड़ बोले- रैली के लिए सरकार नहीं कर रही गाइडलाइन जारी

वहीं रविवार को जयपुर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कोविडकाल के दौरान भरतपुर में केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए वेन्टीलेटर्स को उपयोग में नहीं लेने और निजी अस्पतालों को देने के आरोपों के जवाब में मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिस वेंटिलेटर की बात कर रहे हैं, वह भारत सरकार ने किस रेट में लिया था? इसके अलावा जो कोरोना की वैक्सीन आ रही हैं, उनकी क्या स्थिति है? राज्य सरकार को सही मात्रा में पैसा भी नहीं मिल पा रहा है. अमित शाह गुमराह करने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं करते. केंद्र में आने से पहले जो बीजेपी ने वादे किए वह कहां गए. उन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होती.’

मंत्री रमेश मीणा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, महंगाई अपने चरम पर है, उद्योग-धंधे चौपट हो गए हैं. निजी संपत्तियों को बेचा जा रहा है, इस पर कोई बात नहीं करना चाहता है.

Leave a Reply