गहलोत कैबिनेट की बैठक, राहत पैकेज की घोषणा के साथ, जालोर स्कूली बच्चे प्रकरण में होगा बड़ा फैसला!: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम को 5 बजे होगी कैबिनट की बैठक, इसके आधे घंटे बाद यानी 5:30 बजे होगी मंत्री परिषद की बैठक, मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में आधा दर्जन विभागों के करीब 11 एजेंडों पर लगेगी मुहर, सूत्रों की मानें तो बैठकों में राजस्व, आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक सुधार, गृह विभाग और यूडीएच सहित करीब आधा दर्जन विभागों के 11 एजेंडों पर लगेगी मुहर, वहीं प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में तेज बारिश की वजह से बने बाढ़ के हालातों को लेकर भी होगी चर्चा, और की जा सकती है राहत पैकेज की घोषणा, इसके साथ ही जालोर में स्कूली बच्चे की मौत के मामले में परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने संबंधी नियमों में संशोधन पर भी लग सकती है मुहर, एसटी-एससी वर्ग की ओर से लगातार सरकार पर बढ़ रहे दबाव को देखते हुए लिया जा सकता है यह फैसला, मुख्यमंत्री गहलोत भी कह चुके हैं कि मृतक के परिजन को नौकरी देने के नियमों का कराया जा रहा है परीक्षण

img 20220827 082939
img 20220827 082939
Google search engine