कांग्रेस की हार के साथ एक्टिव हुआ G-23 ग्रुप, गुलाब नबी के घर पर हुई मीटिंग, आपात बैठक बुलाने की मांग: देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद एक्टिव हुआ G-23 नेताओं का ग्रुप, कांग्रेस के सिलसिलेवार राज्यों में हुए पतन के बाद शुक्रवार शाम G-23 नेताओं की हुई गुप्त मुलाकात, सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर हुई G-23 ग्रुप के इन नेताओं की मुलाकात, इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी सहित कुछ और नेता भी हुए शामिल, इस बैठक में ऑल इंडिया कांग्रेस की आपात बैठक बुलाने और जल्द से जल्द कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की फिर उठाई गई है मांग, यूपी जैसे बड़े राज्य में 403 सीटों में से केवल 2 सीट ही जीत पाई है कांग्रेस, वहीं 2017 में बहुमत के साथ 77 सीटें जितने वाली कांग्रेस इस बार जीत पाई केवल 18 ही सीटें, इसके साथ ही उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कांग्रेस की वापसी की उम्मीदों पर भी फिरा पानी
RELATED ARTICLES