Politalks.News/HanumanBeniwal. नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र की खींवसर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कई स्कूलों के वार्षिकोत्सव व कक्षा-कक्षों के लोकापर्ण कार्यक्रमों में भी भाग लिया. सांसद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमटानाडा, हेमपुरा में आयोजित वार्षिकोत्सव एवम प्रतिभा ,भामाशाह सम्मान समारोह, चोतीणा हेमपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल को माध्यमिक स्तर तक क्रमोंनत करवाने व वार्षिकोत्सव में भाग लिया.
साथ ही भामाशाह सम्मान समारोह व भवन के लोकार्पण कार्यक्रम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचौड़ी में वार्षिक उत्सव तथा कक्षा-कक्ष व प्राचार्य कक्ष का लोकापर्ण व राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के क्रमोंनंत होने व वार्षिक उत्सव कार्यक्रमो में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. सांसद बेनीवाल ने आयोजित समारोह में अपने संबोधन के दौरान क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर भी चिंता प्रकट की.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘भामाशाहों का व प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए आज मैं खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. भामाशाहों के कार्यो से लोगो को प्रेरणा मिलती है. छात्रों को एक दूसरे से प्रेरणा लेकर सफलता हासिल करने के कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.’ इस अवसर पर सांसद ने छात्र छात्राओं से भी संवाद करके उनके साथ तश्वीरें खिंचवाई व उनके द्वारा विद्यालय के संबंध में बताई गई समस्याओं का जल्द निस्तारण करवाने का भरोसा दिलाया.
यह भी पढ़े: पायलट-जितेन्द्र सिंह का कांग्रेस में नहीं कोई भविष्य, अगर हैं ईमानदार तो भाजपा में हों शामिल- आहूजा
सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘क्षेत्र में बढ़ता नशे का कारोबार चिंता का विषय है. इसलिए युवा नशे से दूर रहे ओर नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करे ताकि एमडी सहित अन्य मादक पदार्थो को बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो सके. क्योंकि नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है. कोई नशा बेचे तो मुझे बताओ उसके खिलाफ में कार्रवाई करवाऊंगा. आयोजित समारोह में अपने संबोधन में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘मैं खींवसर के विकास में कोई कमी नही रखी और यहां सड़को, पेयजल व विद्युत से जुड़े जो कार्य उनके कार्यकाल में हुए वो पहले कभी नहीं हो पाए. इस अवसर पर सांसद ने उक्त सभी गाँवो में जन समस्याओं को सुना व जल्द निस्तारण का भरोसा दिलवाय.
इन मुद्दों पर भी रखी बात
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘ मैंने क्षेत्र में आम जन में राजनैतिक चेतना जगाई और आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी गांव, गरीब तथा दलित के हितो की लड़ाई लड़ रही है. मैं हमेशा लोगो के मध्य रहता हूं और जनता के कार्यों को प्राथमिकता से करवाता हूं. बेनीवाल ने कहा कि, ‘मैं सरकारी विद्यालयों के विकास कार्यों में कोई कमी नही रखूंगा. पिपलिया ग्राम में स्थानीय लोगो ने सांसद बेनीवाल का स्वागत किया व पांचला सिद्धा में कन्या कॉलेज स्वीकृत करवाने सहित कई मांगो से उन्हें अवगत करवाया.
यह भी पढ़े: हाथकर जोड़ विधायकों से बोले परसादी- बंद करें सिफारिश करना तो विश्वेन्द्र की साफगोई की भी चर्चा
यह की घोषणाएं
सांसद बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र की खींवसर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक स्कूल, चोतीणा हेमपुरा में सांसद कोष से आईसीटी लैब के लिए कक्ष बनवाने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमटानाडा, हेमपुरा में कक्षा कक्ष हेतु पांच लाख रुपये व पांच लाख रूपये देने की घोषणा की. साथ ही पापासनी ग्राम में अन्य विकास कार्य करवाने की व पांचौड़ी में कक्षा-कक्ष बनवाने हेतु सांसद कोष से 10 लाख़ रुपए देने की घोषणा की. इसके साथ ही मुख्य द्वार बनाने व विद्यालय की मरम्मत करवाने की सांसद बेनीवाल ने घोषणा की. साथ ही नव क्रमोंनत राजकीय माध्यमिक स्कूल नंदवाणी में भी विकास कार्यों के लिए 10 लाख़ रुपए स्वीकृत करने व नंदवानी से सारनो की ढाणी तक सड़क बनवाने की घोषणा की. वहीं पापासनी में चार व बिरलोका में 2 नलकुप स्वीकृत करवाने व पांचौड़ी में गंदे पानी के निकास हेतु सीवरेज लाईन बनवाने की घोषणा की. तो साथ ही लोगों द्वारा अवगत करवाई गई समस्याओ का जल्द निस्तारण करने का भरोसा लोगो को दिया. या जा रहा है.’