पायलट-जितेन्द्र सिंह का कांग्रेस में नहीं कोई भविष्य, अगर हैं ईमानदार तो भाजपा में हों शामिल- आहूजा

पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस की हालत पतली, भाजपा के नेता हुए कांग्रेस पर हमलावर, फायरब्रांड नेता आहूजा ने पायलट और भंवर जितेन्द्र सिंह को दी नसीहत, गहलोत सरकार पर भी जमकर बरसे, बोले- अगले चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस को मिलेंगी केवल 11 सीटें, गहलोत सरकार का होगा इससे भी बुरा हाल

2023 में कांग्रेस को मिलेंगी मात्र 11 सीटें- आहूजा
2023 में कांग्रेस को मिलेंगी मात्र 11 सीटें- आहूजा

Politalks.News/Rajasthan. 5 राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गई है. देशभर के भाजपा नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं. राजस्थान से भाजपा के पूर्व विधायक एवं दिग्गज नेता ज्ञानदेव आहूजा ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर जमकर निशाना साधा. इस दौरान ज्ञानदेव आहूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव वसुंधरा राजे को केंद्र में अपना ध्यान केंद्रित करने की सलाह भी दे डाली. वहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं अलवर से पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह को भाजपा में शामिल होने की सलाह भी दी. आहूजा ने कहा कि, ‘अगर सचिन पायलट और भंवर जितेंद्र सिंह ईमानदार हैं तो तत्काल बीजेपी में शामिल हो जाएं नहीं तो गहलोत के साथ रहें‘. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए आहूजा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राजस्थान में गहलोत सरकार का होना है इससे भी बुरा हाल- आहूजा
बीते रोज गुरुवार को आए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों का जिक्र करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आए हैं, जिसमें कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी है और उसके लिए इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता. उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को कांग्रेस को जिताने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह कांग्रेस को हराकर वापस लौट आए. प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस को जिताने गई थीं, लेकिन वहां भी कांग्रेस का सफाया हो गया. राजस्थान में गहलोत सरकार का तो इससे भी बुरा हाल होना है‘.

यह भी पढ़े: जबरन हराया गया अखिलेश को, ये मशीनरी जनादेश, BJP को हराने के लिए कांग्रेस की नहीं जरुरत- ममता

‘2023 कांग्रेस की आएंगी 11 सीटें
भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि, ‘मैंने एक लेटर लिखकर विधानसभा के चीफ मार्शल संजय चौधरी को दिया है, जिसमें लिखा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 11 सीटें ही आएंगी. इससे पहले भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की भविष्यवाणी मैं करता रहा हूं’.

‘पायलट और जितेन्द्र सिंह का कांग्रेस में नहीं है कोई भविष्य, ईमानदार हैं तो भाजपा में हो जाएं शामिल
कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं अलवर से पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह का जिक्र करते हुए आहूजा ने कहा कि, ‘मैंने भंवर जितेंद्र सिंह को नसीहत दी है कि राहुल गांधी की सारी टीम भाजपा में शामिल हो गई है, आप क्यों लटक रहे हो, मटक रहे हो, झटक रहे हो. आप भी भाजपा में आ जाओ. उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वे मुस्कुराकर चल दिए’. आहूजा ने आगे कहा कि, ‘भंवर जितेंद्र सिंह और सचिन पायलट का कांग्रेस में कोई भविष्य नहीं है. यदि वे ईमानदार हैं तो भाजपा में शामिल हो जाएं और नहीं तो गहलोत के साथ रहें.’

यह भी पढ़े: हाथकर जोड़ विधायकों से बोले परसादी- बंद करें सिफारिश करना तो विश्वेन्द्र की साफगोई की भी चर्चा

‘वसुंधरा राजे राष्ट्रीय स्तर की नेता, दिल्ली में करें राजनीति’
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सलाह देते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि, ‘मैंने उन्हें सकारात्मक सुझाव दिया है. इससे पहले भी जब वे नई पार्टी बना रही थीं, तब भी मैंने उनको सुझाव दिया था. वे राष्ट्रीय स्तर की नेता हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की राजनीति करनी चाहिए. वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनने का मोह छोड़कर नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, ताकि नया उत्साह और नया जोश पैदा हो.’ वहीं बीती8 मार्च को मैडम राजे के जन्मदिन पर हुए शक्ति-प्रदर्शन में भाजपा के 48 एमएलए शामिल होने के सवाल पर आहूजा ने कहा कि, ‘अभी मेरी गाज उनके समर्थकों पर नहीं गिर रही. मैं लगातार मीडिया में बोलता रहता हूं. इस पर फिर कभी बोलूंगा. आलाकमान सीएम को लेकर क्या चाहता है, उसकी भी जानकारी जल्द ही मिल जाएगी.’ आपको बता दें, बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा इससे पहले भी मैडम राजे को ऐसी सलाह दे चुके हैं. मैडम राजे के जन्मदिन से पूर्व 5 मार्च को ज्ञानदेव आहूजा ने उन्हें केंद्र की राजनीति जाने की सलाह दी थी.

पत्रकारों से वार्ता के दौरान ज्ञानदेव आहूजा ने प्रदेश की गहलोत सरकार भी जमकर निशाना साधा. आहूजा ने कहा कि, ‘सऊदी अरब और ईरान में मदरसे बंद हो गए और यहां की गहलोत सरकार ने मदरसों के लिए 4000 करोड़ रुपए दिए हैं.’ आहूजा ने आगे कहा कि, ‘मदरसों में देश को लेकर अनाप-शनाप बातें की जाती हैं. पहले वह किताबें गहलोत साहब पढ़ें और उसके बाद मदरसों को पैसा दें. तुष्टीकरण की राजनीति कर मदरसों को बढ़ावा दिया जा रहा है.’

Leave a Reply