satish poonia
punia

राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को बनाया गया लोकसभा चुनाव में हरियाणा का प्रभारी, पार्टी नेतृत्व द्वारा मिली इस बड़ी जिम्मेदारी पर बोले सतीश पूनिया, पत्रकारों से बातचीत में कहा- मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का प्रकट करता हूं आभार, मेरे जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी, पिछले वर्षों में हरियाणा में पार्टी धरातल पर हुई है मजबूत, हरियाणा में हमने पारदर्शी और शुचिता वाला दिया है शासन, पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी ने वैचारिक मुद्दों का किया समाधान, बुनियादी बदलाव देश में आया, हरियाणा की धरती पार्टी के विचार के लिए है उर्वरक, मुझे पूरा भरोसा है कि पिछले चुनाव में जैसे हम 10 लोकसभा सीटों पर जीते थे, इस बार भी हम 10 की 10 लोकसभा हरियाणा की जीते, इसमें हम सभी को साथ लेकर एक अच्छी रणनीति के साथ बढ़ेंगे आगे, मुझे भरोसा है कि हरियाणा की जनता आमतौर पर नेशनल एजेंडे, राष्ट्रवाद और देश के मुद्दों पर व्यक्त करती है अपना मत, इस बार भी जब हम जाएंगे भविष्य के वोट के लिए, 2047 के विकसित भारत के संकल्प की तरफ जाएंगे, उसमें हरियाणा का भी होगा योगदान, एक कार्यकर्ता के नाते मैं अपने परिश्रम और बुद्धि कौशल से हरियाणा को जो दे पाऊंगा उसकी मेरी तरफ से रहेगी पूरी कोशिश

Leave a Reply