राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, हाड़ौती के बड़े नेता प्रहलाद गुंजल आज भाजपा से कांग्रेस में हुए शामिल, गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने पर भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने के पत्रकारों के सवाल पर कहा- हमारी पार्टी देश और समाज को ले जाना चाहती है आगे, देश की संस्कृति और परंपराओं को रखना चाहती है सुरक्षित, इतनी अच्छी विचारधारा को भी कोई छोड़कर भागे, यह है उनका फैसला, किस कारण से जा रहे हैं, प्रहलाद गुंजल थे एक अच्छे कार्यकर्ता, उसका मुझे जरूर है दुख, प्रहलाद गुंजल जी को लेना चाहिए था यह निर्णय, जिस कांग्रेस सरकार ने 60 साल तक देश को किया बर्बाद, आतंकवाद को किया पोषित, भ्रष्टाचार को बढ़ाया, इमरजेंसी लगाई, जिसके भुगत भोगी है खुद प्रहलाद गुंजल, वह ऐसे दल में जा रहे हैं, इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना कोई हो नहीं सकती