राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, हाड़ौती के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद गुंजल अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल, कांग्रेस में शामिल होने बाद गुंजल ने कहा- आज मैंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता की है ग्रहण, मैं 40 साल रहा भाजपा का कार्यकर्ता, विद्यार्थी जीवन से सड़कों पर संघर्ष करते हुए साधारण कार्यकर्ता के तौर पर 2 बार विधायक मैं रहा, आज जिस प्रकार आम आदमी की आवाज को कुचल दिया जाता है वो पीड़ादायक है, मैं जब राजस्थान विधानसभा का सदस्य था तब यहां के मुख्यमंत्री सरपंच की दौड़ में थे, आज मैं भाजपा में किसी से जूनियर नहीं हो सकता, कोटा की राजनीति में एक व्यक्ति और उसका परिवार का हो गया कब्जा, कोई कार्यकर्ता उस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकता, मैं उस जुल्म के खिलाफ हुआ हूं खड़ा, मेरा विश्वाश है हाड़ौती का 50 प्रतिशत भाजपा का कार्यकर्ता खड़ा है मेरे साथ, मैं मेरे कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के लिए करूँगा काम, चाहे परिणाम जो भी हो, भाजपा में सत्ता के दम और डर दिखा कर भाजपा में जॉइन कराया जा रहा है, परंतु हकीकत यह है की आज भाजपा की दीवारें तोड़कर कार्यकर्ता चाहते है निकालना, उससे चाहते है आजादी, कोटा की राजनीति में जिस प्रकार एक आदमी का कब्जा हुआ है उसकी वजह से आम कार्यकर्ता बहा रहा है खून के आंसू, मैं कांग्रेस और पूरे प्रदेश को दिखा दूँगा की विरोध की त्रस्त जनता की आवाज से पूरे प्रदेश में तोड़ी जाती है गुलामी की जंजीर