पिता की फ़ोटो पर माला चढ़ाते समय पूर्व विधायक की हार्ट अटैक से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख: द्रमुक के पूर्व विधायक वीरापांडी ए राजा का आज था 59वां जन्मदिन, आज ही सलेम में दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विधायक का हुआ निधन, जन्मदिन के मौके पर अपने दिवंगत पिता एवं पूर्व मंत्री वीरापांडी ए अरूमुगम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर रहे थे ए राजा, अपने पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते समय अचेत हो गए राजा, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें कर दिया मृत घोषित, 2006 में वीरापांडी से तमिलनाडु विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे ए राजा, 1982 में द्रमुक से जुड़े थे और तब से पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे थे राजा, मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता एम के स्टालिन एवं उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री स्टालिन ने उनके परिवार से मिलकर दी सात्वंना

img 20211002 221359
img 20211002 221359
Google search engine