कैप्टन का रावत और सुरजेवाला पर पलटवार- सिद्धू की तरह ही कॉमेडी कर रहे हैं कांग्रेस के ये नेता

हरीश रावत ने पहले कहा था कि मेरे खिलाफ 43 विधायकों ने अविश्वास जताते हुए कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठी लिखी थी और अब सुरजेवाला कह रहे हैं कि 78 विधायक मेरे खिलाफ थे, दोनों कॉमेडी कर रहे हैं- कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन का रावत और सुरजेवाला पर पलटवार
कैप्टन का रावत और सुरजेवाला पर पलटवार

Politalks.News/PunjabPolitics. पंजाब कांग्रेस में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब में कांग्रेस से पूरी तरह नाता तोड़ चुके पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह लगातार कांग्रेस हमलावर हैं. अब कैप्टन ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को उस बयान के लिए आड़े हाथ लिया जिसमें सुरजेवाला ने कहा कि राज्य के 79 में से 78 विधायकों ने सीएम बदलने की मांग की थी. सुरजेवाला के इस बयान पर राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य प्रभारी हरीश रावत ने पहले कहा था कि मेरे खिलाफ 43 विधायकों ने अविश्वास जताते हुए कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठी लिखी थी और अब सुरजेवाला कह रहे हैं कि 78 विधायक मेरे खिलाफ थे. अमरिंदर ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तरह कॉमेडी कर रहे हैं

शनिवार को आए रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कैप्टन ने हरीश रावत और रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि दोनों ही नेता विधायकों की संख्या को लेकर अलग-अलग जानकारी दे रहे हैं. पहले हरीश रावत कह रहे थे सिर्फ 43 विधायकों ने उनके खिलाफ अविश्वास जताते हुए चिट्ठी कांग्रेस आलाकमान को भेजी थी और अब रणदीप सुरजेवाला कह रहे हैं कि 79 में से 78 एमएलए उनके खिलाफ थे.

यह भी पढ़ें- ‘बाइस साइकिल’ कार्टून से अखिलेश पर भाजपा का कटाक्ष, भड़की सपा बोली-जनता बनाएगी इनका…

कैप्टन ने कहा कि इस तरह के दावे दिखाते हैं कि कांग्रेस के ये नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तरह ही कॉमेडी कर रहे हैं. कैप्टन यही नहीं रुके उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को लपेटे में लेते हुए कहा कि पूरी योजना सिद्धू और उनके सहयोगियों ने बनाई थी. अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि पता नहीं क्यों कांग्रेस अभी सिद्धू को इतना भाव दे रही है. आपको याद दिला दें नवजोत सिंह सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी मंत्रिमंडल में फेरबदल पर नाराजगी जताते हुए पंजाब कांग्रेस पद से इस्तीफा दे दिया था.

Leave a Reply