चुनावी तैयारियों में जुटी पूर्व मुख्यमंत्री की विधायक पत्नी ने लोगों से कहा कि जितना मर्जी हो उतना लोन लेने, सत्ता में आते ही 24 घण्टे के अंदर कर देंगे सबका कर्जा माफ, ये विधायक कोई और नहीं बल्कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी और जद (एस) विधायक अनीता कुमारस्वामी हैं, एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए रामनगर से विधायक अनिता कुमारन्ना (कुमारस्वामी) ने सत्ता में वापस आने के 24 घंटों के भीतर ऋण माफ करने का किया वादा, अनीता कुमारस्वामी ने मतदाताओं से कहा कि वे स्त्री शक्ति योजना के तहत ऋण लें और उसे नहीं चुकाएं, उनके पति के सीएम बनने के बाद, वह कर देंगे सारा कर्ज माफ,’ कर्नाटक में अगले साल के अप्रैल-मई तक होने की संभावना है विधानसभा चुनाव, जद (एस) नेतृत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे और पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी को 2023 के चुनावों के लिए अपने गढ़ रामनगर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में किया गया है नामित, इस तरह जद (एस) राज्य का पहला राजनीतिक दल है जिसने चुनावों के लिए औपचारिक रूप से एक उम्मीदवार का नाम अभी से कर दिया है घोषित, हालांकि वर्तमान में अनीता कुमारस्वामी हैं रामनगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक, लेकिन अब अब उन्होंने अपने बेटे के लिए इस सीट को छोड़ने का किया है फैसला