हर तबके की आवाज बन चुके राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अब बने देशभर के MBBS छात्रों की आवाज, सांसद बेनीवाल ने केन्द्र सरकार से की एमबीबीएस छात्रों के लिए विशेष अपील, शुक्रवार को न सिर्फ केंद्रीय स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया को पत्र लिखा, बल्कि सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लीखकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की अपील, बेनीवाल ने 2019-20 बैच के एमबीबीएस छात्रों को एक अतिरिक्त मर्सी अवसर देने की केन्द्र से की मांग, अपने पत्रों में सांसद हनुमान बेनीवाल ने लिखा- राजस्थान, गुजरात सहित देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में अध्ययनरत ऐसे छात्र छात्राओं को अतिरिक्त अवसर देने की है जरूरत, क्योंकि यह इनके भविष्य का है सवाल, सांसद ने कहा कि चूंकि कोरोना काल में पूरे देश की शिक्षण व्यवस्थाएं हुईं हैं प्रभावित, जो चार साल के अवसरों को एक वर्ष में ही करवा लिया गया, ऐसे में इन छात्रों को एक अवसर और दिया जाना इनके भविष्य के लिए है जरूरी, यही नहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने मामले को लेकर किए ट्वीट भी