RCA में बना इतिहास, पहली बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए वैभव गहलोत, CP की सियासत ने बदले समीकरण

img 20221223 wa0228
img 20221223 wa0228

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत एक बार फिर बने राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, गहलोत के अध्यक्ष पद सहित सभी पदों पर निर्विरोध हुआ निर्वाचन, वहीं लम्बे समय से सीपी जोशी के ओएसडी रहे भवानी सामोता भी निर्विरोध बने RCA सचिव, नाम वापसी के अंतिम दिन आज सामने खड़े नांदू गुट ने सभी पदों से नामांकन ले लिया वापस, वहीं अध्यक्ष पद से गिरिराज सनाढ्य ने भी अपना नाम ले लिया वापस, और इस तरह चुनाव के एक दिन पहले वैभव के पूरे गुट का हुआ निर्विरोध निर्वाचन, ऐसे में एक बार फिर सीपी जोशी बने वैभव गहलोत के तारणहार, सीपी ने ही चुनाव से एक दिन पहले नांदू गुट से बात कर नाम वापसी के लिए किया तैयार, नांदू गुट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश शाह ने कहा- आज हमारी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से हुई थी बातचीत, हमारी सभी मांगों को पूरा करने के साथ बिना किसी भेदभाव के क्रिकेट के विकास का वादा किया सीपी जोशी ने, ऐसे में हमने जोशी से बातचीत के बाद अपना नामांकन वापस लेने का किया है फैसला, वहीं नांदू गुट से कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विनोद सहारण ने कहा- राजस्थान के क्रिकेट की भलाई के लिए हमने नाम वापस लेने का किया है फैसला, ऐसे में अध्यक्ष पद समेत सभी 6 पदों पर हमारे प्रत्याशियों ने वापस ले लिया नाम, ताकि राजस्थान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार निर्विरोध हो सके निर्वाचन, हम भविष्य में भी आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ मिलकर राजस्थान क्रिकेट की भलाई के लिए करते रहेंगे काम

Google search engine