गोवा के पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने BJP से टिकट ना मिलने पर किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान: गोवा विधानसभा चुनाव में बचा है अब कुछ ही समय शेष, टिकट न मिलने पर नाराज होकर बीजेपी से इस्तीफा दे चुके गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान, पारसेकर मांद्रेम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे चुनाव, शनिवार को उन्होंने पार्टी से की थी अपने इस्तीफे की पेशकश और पार्टी में छोड़ दिए हैं अपने सभी पद, पारसेकर ने जल्द ही नामांकन दाखिल करने की भी कही बात, 65 वर्षीय पारसेकर, बीजेपी की ओर से मांद्रेम विधानसभा सीट से उन्हें टिकट नहीं देने से थे नाराज, पार्टी ने सीट से मौजूदा विधायक दयानंद सोपते को उतारा है मैदान में

पारसेकर ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान
पारसेकर ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान
Google search engine