जो जिन्ना से करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार- पात्रा के बयान के बाद यूपी चुनाव में पाक की एंट्री: उत्तरप्रदेश चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री! भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को लखनऊ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पात्रा ने अखिलेश यादव पर जमकर बोला हमला, पात्रा का बयान- ‘एक तरफ जहां पूरा देश मना रहा है उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस, वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान नहीं है भारत का दुश्मन, यह है शर्मनाक, जो जिन्ना से जो करे प्यार , वह पाकिस्तान से प्रेम को कैसे कर सकता है इनकार, अगर याकूब मेनन को फांसी ना होती तो वह भी होता समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी, अगर कसाब को फांसी न हुई होती तो वह सपा का होता स्टार प्रचारक, जिन्ना का नाम लेकर उतरे थे चुनाव में, अब पहुंच गए पाकिस्तान तक ‘, जिन्ना, अब्बाजान-चच्चाजान के बाद अब पाकिस्तान की हुई यूपी चुनाव में एंट्री

...तो याकूब मेनन होता सपा का प्रत्याशी कसाब स्टार प्रचारक- पात्रा
...तो याकूब मेनन होता सपा का प्रत्याशी कसाब स्टार प्रचारक- पात्रा
Google search engine