अपना दिमाग ठीक करके MSP पर कानून बना दे सरकार, वरना 26 जनवरी दूर नहीं- टिकैत की सरकार को चेतावनी: भारतीय किसान यूनियन के सबसे बड़े नेता राकेश टिकैत ने दी मोदी सरकार को चेतावनी, एक बार फिर 26 जनवरी को 4 लाख ट्रैक्टरों के साथ ट्रैक्टर रैली निकालने की दी चेतावनी, तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद अब MSP पर कानून बनाने की है किसानों की मांग, इस पर मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में टिकैत ने सख्त लहजे में कहा- ‘अपना दिमाग ठीक कर ले भारत सरकार, जो गुंडागर्दी करना चाहते हैं, वह गुंडागर्दी उनकी नहीं चलेगी, बहुत झेल लिया किसान ने एक साल… अपना दिमाग ठीक करके MSP पर गारंटी कानून बना दे, नहीं तो दूर नहीं है 26 जनवरी, 26 जनवरी भी यहीं है और देश का 4 लाख ट्रैक्टर भी हैं यही, और देश का किसान भी है यहीं, अपना दिमाग ठीक करके बात कर ले मोदी सरकार,’ वहीं किसान मजदूर महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा- सरकार धोखा कर रही है, सचेत रहने की है जरूरत, अभी सरकार बात करने की लाइन में नहीं आई है, ये सरकार षड्यंत्रकारी, बेईमान और है धोखेबाज, किसान समाज और मजदूरों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है ये सरकार

img 20211128 202508
img 20211128 202508

Leave a Reply