कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जयपुर में दर्ज हुई एफआईआर, राजस्थान कांग्रेस कमेटी के कार्यालय प्रभारी रामसिंह कसवा ने दर्ज करवाई एफआईआर, कर्नाटक चुनाव में चित्तापुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ व राजस्थान के रामगंज मंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, बीते दिनों मणिकांत राठौड़ का एक वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल, इस वीडियो में मणिकांत राठौड़ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व उनके परिवार को जान से मारने की दे रहे थे धमकी, इसके साथ ही भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी एक बयान में कहा था मल्लिकार्जुन की उम्र हो चुकी है 80 वर्ष, भगवान उनको किसी भी समय बुला सकता है अपने पास, इस मामले को लेकर जयपुर के संजय सर्किल थाने में दोनों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा