सचिन पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पायलट को लेकर फिर दिया बयान, आचार्य प्रमोद ने पायलट की तुलना की योद्धा से, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में आचार्य प्रमोद ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को बताया एक योद्धा, दरअसल इंटरव्यू के दौरान सचिन पायलट के अलग पार्टी बनाने के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- मुझे नहीं लगता कि सचिन पायलट निराश होने वाले व्यक्ति हैं, सचिन पायलट हैं योद्धा, वह महायोद्धा की तरह करेंगे काम, योद्धा कभी नहीं होता निराश, योद्धा पहाड़ खोदकर निकालते हैं नदियां, योद्धा बंजर भूमि में फूल खिलाने का देखते हैं सपना, आचार्य प्रमोद ने आगे कहा- राजस्थान को जब सौंपा गया था सचिन पायलट को, तब सिर्फ आए थे 20-21 एमएलए, वहां से 100 एमएलए तक का सफर किया तय और यह सचिन पायलट ने ही किया है, मुझे लगता है कि सचिन पायलट नहीं हैं निराश होने वाले व्यक्ति, हां, यह जरूर है कि इंसान को लगता है कि जब उसके हक में नहीं हो रहे हो फैसले, साजिश हो रही हो, तब थोड़ा होता ही है कष्ट, दरअसल आचार्य प्रमोद कृष्णम कई मोको पर राजस्थान के मसले पर सचिन पायलट की करते है जमकर तारीफ