केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश कर रही बजट, इस दौरान सीतारमन ने कहा- देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में जताया है अपना विश्वास, मुश्किल दौर में भी चमक रही है देश की अर्थव्यवस्था, सरकार का फोकस रहेगा गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर, महंगाई है लगातार कंट्रोल में, खाने-पीने की चीजें भी हैं पहुंच में, जैसा कि अंतरिम बजट में कहा था- गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता हम इन चार पर करना चाहते हैं फोकस, एक महीने पहले हमने लगभग सभी मेजर फसलों पर की है बढ़ी हुई एमएसपी की घोषणा, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए चल रही है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, बजट में पहले ऐलान की जा चुकी कुछ योजनाओं को भी किया है शामिल, खेती में रिसर्च को ट्रांसफॉर्म करना, एक्सपर्ट की निगरानी, जलवायु के मुताबिक नई वैरायटी को देंगे बढ़ावा, नेचुरल फॉर्मिंग से अगले एक साल में एक करोड़ किसान जुड़ेंगे, दाल और दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए प्रोडक्शन, स्टोरेज और मार्केटिंग पर करेंगे फोकस, सरकार का फोकस होगा सरसों, मूंगफली, सनफ्लॉवर और सोयाबीन जैसी फसलों पर