मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट आज, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में लोकसभा में पेश करेंगी आम बजट 2024-25, वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करते ही रचेंगी इतिहास, निर्मला सीतारमण लगातार सात बजट पेश करने वालीं देश की पहली वित्त मंत्री बनेंगी, बजट पेश करते ही ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज होगा उनके नाम, इससे पहले मोरारजी देसाई ने संसद में पेश किए थे 6 बार आम बजट, अब लगातार 7 बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्तमंत्री बनने जा रहीं निर्मला सीतारमण, पिछली केंद्र सरकार में भी निभाई थी वित्त मंत्री पद की जिम्मेदारी, 5 बार पेश किया था बजट, आम चुनाव से पहले शॉर्ट टर्म बजट भी किया था पेश, अबकी बार फिर से खोलने जा रही 7वीं बार आशाओं का पिटारा।