दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत आज, पुलिस ने नहीं दी इजाजत, बॉर्डर पर लगे बेरिकेड्स: बेरोजगारी और महंगाई सहित कई मुद्दों के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत आज, इसके लिए किसानों के जत्थे रविवार से ही शुरू हो गए बॉर्डर पर जुटने, जिसके चकते दिल्ली पुलिस ने टिकरी सीमा से किसानों को राजधानी में नहीं आने देने के लिए किए हैं व्यापक इंतजाम, सीमा पर लगाए गए हैं बैरिकेडस और कई थानों की पुलिस, बताया जा रहा है कि पुलिस ने राजधानी के बाहर से किसानों को आने के लिए नहीं दी है इजाजत, पुलिस का कहना है कि जो किसान पहले से आ चुके हैं दिल्ली, वो जा सकते हैं जंतर मंतर पर, साथ ही यह भी कहा है कि तादाद से ज्यादा लोग नहीं जुटेंगे वहां पर, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान आज 11 बजे से चार बजे तक जंतर मंतर पर देंगे धरना, तो वहीं सुबह साढ़े दस बजे केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से गठित MSP समिति की भी होगी पहली बैठक, इस बीच, रविवार को प्रदर्शन में हिस्सा लेने दिल्ली आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को गाजीपुर बॉर्डर पर ही ले लिया गया था हिरासत, हालांकि म बाद में छोड़ दिया गया था टिकैत को
RELATED ARTICLES