बीजेपी ने सिसोदिया को दिया ‘आप’ तोड़ने पर सारे केस बन्द करवाने का लालच, दिया- जोरदार राजपूती जवाब: दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर सीबीआई की जांच के दायरे में आए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया बड़ा दावा, कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) को तोड़ने को कहा, इसके बदले में सीबीआई-ईडी के सारे केस बंद कराने का दिया गया लालच, हालांकि सिसोदिया ने खुद को राजपूत और महाराणा प्रताप का वंशज बताते हुए कहा कि वह सिर कटा लेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं, सिसोदिया ने ट्वीट किया- कहा- मेरे पास भाजपा का संदेश आया है कि ‘आप’ तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस करवा देंगे बंद, मेरा भाजपा को जवाब- मैं हूं महाराणा प्रताप का वंशज, राजपूत हूं, सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं, मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो,’ मनीष सिसोदिया आज हो गए हैं गुजरात के लिए रवाना, सिसोदिया ने कहा- गुजरात की जनता केजरीवाल को देना चाहती है मौका, भाजपा गुजरात में शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई के लिए कुछ नहीं कर पाई. अब हम करके दिखाएंगे

img 20220822 wa0113
img 20220822 wa0113
Google search engine