मेघवाल पर किसानों का हमला, राठौड़ बोले- ‘साजिश के तहत हो रहे बीजेपी नेताओं पर हमले, कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक’: भाजपा sc मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर किसानों के हमले के मामले में राठौड़ का बयान- भाजपा SC मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर हुए जानलेवा हमले की करता हूं कड़ी भर्त्सना, कांग्रेस राज में सुनियोजित साजिश के तहत राजस्थान बीजेपी के नेताओं को निशाना बनाकर उन पर करवाया जा रहा है हमला, जो की है दुर्भाग्यपूर्ण, लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं का नहीं है कोई’, राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा- ‘राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति है बेहद चिंताजनक, श्रीगंगानगर में भाजपा का कार्यक्रम था पूर्व निर्धारित, लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की नाकामी का आलम यह रहा कि असामाजिक तत्वों ने दलित नेता कैलाश मेघवाल पर जानलेवा हमला कर दिया और बनी रही पुलिस मूकदर्शक’, किसान संगठनों के लोगों ने मेघवाल पर आज श्रीगंगानगर पर किया है हमला, मारपीट कर मेघवाल के फाड़ दिए कपड़े, इससे पहले भी बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजौर पर हुआ था ऐसा ही हमला

राठौड़ बोले- 'साजिश के तहत हो रहे बीजेपी नेताओं पर हमले'(File Photo)
राठौड़ बोले- 'साजिश के तहत हो रहे बीजेपी नेताओं पर हमले'(File Photo)
Google search engine