किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे, आज 11 बजे होगा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन: किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील और जिला मुख्यालयों पर देशव्यापी विरोध का किया है आह्वान, मोर्चा ने एक आधिकारिक बयान में कहा- ‘कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के साथ यह लखीमपुर खीरी घटना के सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग पर जोर देने के लिए है’ संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा- ये विरोध भारत के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन के साथ समाप्त होगा, जिसे जिला कलेक्टरों / मजिस्ट्रेटों के माध्यम से किया जाएगा प्रस्तुत’, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की हुई थी मौत, घटना के सिलसिले में आशीष मिश्रा सहित 12 अन्य को किया गया है गिरफ्तार, स्थानीय किसानों ने हिंसा के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ और उनके बेटे आशीष मिश्रा को ठहराया है जिम्मेदार

farmers protest farm bill pti a
farmers protest farm bill pti a
Google search engine